हेमंत सरकार ने विधवा पेंशन फंड का पैसा 'मंईया सम्मान योजना' के लिए ट्रांसफर कर दिया: बाबूलाल मरांडी

Monday, Jan 06, 2025-12:39 PM (IST)

रांची: झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि हमारी विधवा माताओं- बहनों की स्थिति आज बेहद दयनीय और चिंताजनक हो गई है, क्योंकि हेमंत सरकार में उन्हें भारी संकट और उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है।

मरांडी ने आगे कहा कि विधवा पेंशन, जो उनके जीवन का एकमात्र सहारा है पिछले 5-6 महीनों से बंद है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का कहना है कि सरकार ने विधवा पेंशन फंड का पैसा 'मंईया सम्मान योजना' के लिए ट्रांसफर कर दिया है, जिससे उनकी पेंशन रुक गई है। मरांडी ने कहा कि विधवा पेंशन, हमारी माताओं- बहनों के लिए सिर्फ एक राशि नहीं, बल्कि एक ऐसा सहारा है जो उन्हें सम्मान और आत्मनिर्भरता प्रदान करती है। पेंशन के बंद होने से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में समस्याएं बढ़ गई हैं। कई महिलाएं भोजन, दवाइयों और अन्य जरूरतों के लिए संघर्ष कर रही हैं, लेकिन इसके बाद भी हेमंत सरकार उनकी मजबूरी और दर्द को नजरअंदाज करके उनकी स्थिति का मजाक बना रही है।

मरांडी ने कहा कि एक योजना की कीमत पर दूसरी योजना को आगे बढ़ाना किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं है। सरकार को यह समझना होगा कि हमारी विधवा माताओं- बहनों के जीवन में पेंशन की कितनी अहम भूमिका है, इसलिए मुख्यमंत्री को तत्काल नींद से जागकर विधवा पेंशन को बहाल करना चाहिए। सरकार माताओं -बहनों की मजबूरी का मजाक बनाना बंद करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static