धनबाद की बेटी अनंदिता का अंडर 19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चयन, CM हेमंत व बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई
Thursday, Dec 26, 2024-01:31 PM (IST)
धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले की अनंदिता किशोर आईसीसी अंडर 19 टी-20 महिला विश्व कप 2025 में अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगी। यह टूर्नामेंट 18 जनवरी 2025 से दो फरवरी 2025 तक मलेशिया में खेला जायेगा। अनंदिता किशोर झारखंड की पहली इंटरनेशनल क्रिकेटर इसमें हिस्सा लेंगी।
धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीते बुधवार क्रिसमस पर्व पर धनबाद की पहली अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर अनंदिता को सम्मानित किया। डीसीए के प्रेसीडेंस ने अनंदिता के चयन पर खुशी व्यक्त की है। वहीं अनंदिता की इस उपलब्धि पर सीएम सोरेन ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर बधाई देते हुए लिखा, "मलेशिया में होने वाले अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए झारखण्ड से प्रतिभावान बेटी अनंदिता किशोर को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। अनंदिता समेत टीम इंडिया के सभी सदस्यों को भी मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।"
बाबूलाल मरांडी ने भी अनंदिता की इस कामयाबी पर सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर बधाई देते हुए लिखा, "धनबाद की बेटी अनंदिता किशोर को मलेशिया में होने वाले अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप शानदार प्रदर्शन कर अपने झारखंड राज्य और देश का नाम रोशन करेंगी।"
बता दें कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत अपने पहला मैच 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा।