"धान खरीद मामले में किसानों को फिर ठगने को तैयार हेमंत सरकार", बाबूलाल मरांडी का निशाना
Thursday, Dec 12, 2024-09:54 AM (IST)

रांची: झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने किसानों से राज्य सरकार द्वारा वादा के अनुरूप धान की खरीदी नहीं किए जाने पर बड़ा निशाना साधा।
"सत्ताधारी गठबंधन फिर से अपने पुराने चाल चरित्र का ही अनुसरण कर रही"
मरांडी ने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन फिर से अपने पुराने चाल चरित्र का ही अनुसरण कर रही है। यह इंडी गठबंधन फिर से ठगबंधन बनने की ओर अग्रसर है। मरांडी ने कहा कि वोट लेने के लिए इंडी ठगबंधन ने बहुत गारंटियों की बात की, लेकिन लगता है ये सिर्फ चुनावी बातें ही रह जाएगी। मरांडी ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने किसानों से वादा किया था कि धान की खरीदी 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर की जाएगी, लेकिन चुनावी वादों पर अमल न होने से किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
"सरकार को नहीं भूलना चाहिए कि किसान हमारे देश की रीढ़ हैं"
मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध किया कि चुनावी वादों के अनुरूप किसानों से 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान की खरीदी करें। साथ ही, किसानों के लिए पारदर्शी व्यवस्था और समय पर भुगतान सुनिश्चित करें। सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि किसान हमारे देश की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करना सभी के भविष्य के साथ अन्याय है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
झारखंड में BJP ने सभी 264 प्रखंडों में किया आक्रोश प्रदर्शन, हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी
