अपनी घोषणाओं पर अमल करें हेमंत सोरेन, जारी करें बेरोजगार युवाओं के लिए नियुक्ति कैलेंडर: बाबूलाल मरांडी

Wednesday, Jan 01, 2025-12:14 PM (IST)

रांची: झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर वादा खिलाफी का बड़ा आरोप लगाया। मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने पहली कैबिनेट बैठक के बाद 1 जनवरी 2025 से पूर्व जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षाओं के लिए नियुक्ति कैलेंडर जारी करने की घोषणा की थी, लेकिन वर्ष 2024 का अंतिम दिन भी बिना कैलेंडर की घोषणा के बीत गया।

मरांडी ने आगे कहा कि हेमंत सरकार द्वारा अब तक परीक्षा परिणाम अथवा कैलेंडर जारी करने की कोई पहल नहीं की गई है। मरांडी ने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य सरकार फिर अपनी पुरानी चाल से ही चलेगी। मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झूठ बोलने की भी कोई सीमा होती है!

मरांडी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पद के गरिमा का सम्मान करिए और झूठ बोलने की आदत छोड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन शुरू कीजिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी घोषणाओं के अनुरूप अविलंब प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वर्ष भर का कैलेंडर जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static