झारखंड के टीचरों की बल्ले-बल्ले! 29 हजार शिक्षकों को नया टैब देगी हेमंत सरकार, इस बार Tab में नहीं होगा ये
Friday, Jan 24, 2025-12:39 PM (IST)
रांची: हेमंत सरकार ने झारखंड के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 29 हजार शिक्षकों को नया टैब देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि इस माह के अंत तक या फरवरी के पहले सप्ताह में 29 हजार शिक्षकों को टैब मिल सकता है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षकों को ये टैब समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिए जाने हैं। शिक्षकों को दिए जाने वाले टैब में इस बार न तो मुख्यमंत्री का कोई वीडियो होगा और न ही शिक्षा मंत्री का वीडियो होगा। न ही उनका कोई फोटो टैब में होगा। टैब के ऊपर सिर्फ झारखंड सरकार का लोगो होगा। टैब ऐसा होगा जिससे सरकार के बदलने पर उसके उपयोग करने में कोई समस्या या विवाद न हो। वहीं, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने टैब की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया इस बार पूरी कर ली है। बताया जाता है कि टैब की आपूर्ति की जिम्मेदारी सिबिन लर्निंग को दी गई है। टैब की आपूर्ति जिला स्तर पर की जाएगी।
शिक्षकों को टैब देने का मुख्य उद्देश्य यह बताया जा रहा है कि इसके माध्यम से शिक्षक उपस्थिति बना सकें। साथ ही स्कूलों से संबंधित रिपोर्ट इसके माध्यम से विभाग और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को भेजी जा सके। इसके लिए इसमें ई -विद्यावाहिनी तथा जे गुरुजी ऐप अपलोड किए गए हैं।