CBSE Exam: प्रश्नपत्रों की कमी से रांची में अफरा-तफरी, 1 घंटे देरी से शुरू हुई CBSE परीक्षा
Sunday, Feb 16, 2025-10:42 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_42_419042711cbseexam.jpg)
CBSE Exam: कथित तौर पर ‘‘प्रश्नपत्रों की कमी'' के कारण रांची के एक केंद्र पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से शुरू हुई। ऐसा दावा कुछ अभिभावकों ने किया है।
1 घंटे देरी से शुरू हुई CBSE परीक्षा
हालांकि, केंद्र के प्रमुख ने कहा कि देरी तकनीकी समस्याओं के कारण हुई, जिसे सीबीएसई ने समय रहते सुलझा लिया और छात्रों को अतिरिक्त समय दिया गया। केंद्र पर परीक्षा देने के लिए करीब 500 छात्र पंजीकृत हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शनिवार को झारखंड में शुरू हो गईं। एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा देने के लिए रांची और खूंटी जोन से 31,000 से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं शनिवार को अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर के साथ शुरू हुईं। परीक्षाएं 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे समाप्त होनी थीं।
"प्रश्न पत्रों की कमी के कारण परीक्षा समय पर शुरू नहीं हो सकी"
एक अभिभावक ने दावा किया, ‘‘केंद्र पर कुछ छात्रों के लिए प्रश्न पत्रों की कमी के कारण परीक्षा समय पर शुरू नहीं हो सकी।'' केंद्र प्रमुख ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि तकनीकी कारणों से देरी हुई। उन्होंने कहा, ‘‘सीबीएसई ने इस मुद्दे को जल्दी ही सुलझा लिया और छात्रों को अतिरिक्त समय देकर परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई।''