साजिश या लापरवाही! पटरी पर छोड़ी गई गिट्टी...डेढ़ किलोमीटर तक गिट्टी पर दौड़ती रही ट्रेन, यात्रियों के बीच मची अफरा तफरी

Thursday, Feb 06, 2025-01:15 PM (IST)

Ranchi-Sasaram Intercity Express: झारखंड में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब डेढ़ किलोमीटर तक गिट्टी पर रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (Ranchi-Sasaram Intercity Express) दौड़ती रही। इस दौरान यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। 

यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी 

जानकारी के मुताबिक पिस्का से रांची स्टेशन के बीच करीब डेढ़ किलोमीटर तक बेतरतीब तरीके से पटरी पर बैलेस्ट (गिट्टी) को रखकर छोड़ दिया गया था। इस दौरान रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के गुजरने पर पटरी पर रखे बैलेस्ट के टुकड़े उड़ने लगे। इस दौरान डस्ट कोच में धूल का गुबार फैल गया और घर्षण के कारण पहियों से चिंगारी निकलने लगी। इससे कुछ समय के लिए ऐसा लगा कि ट्रेन का संतुलन बिगड़ सकता है और वह पटरी से उतर जाएगी। इस दौरान यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। डेढ़ किलोमीटर की यात्रा के बाद लोको पायलट ने ट्रेन को रोका।

इसके बाद लोको पायलट ने कोच के नीचे जाकर स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि ट्रेन में कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। सभी सुरक्षा उपायों को चेक करने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ने की अनुमति दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static