Hazaribagh Road Accident: महाकुंभ से लौट रही बस ने ट्रक को मारी टक्कर, मची अफरा-तफरी
Saturday, Feb 01, 2025-12:07 PM (IST)
हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब महाकुंभ से लौट रही बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए।
मामला जिले के चौपारण प्रखंड के चोरदाहा चेक पोस्ट का है। बताया जा रहा है कि यहां महाकुंभ से बोकारो लौट रही बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। कहा जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
घायलों में पुरुष और महिलाएं दोनों बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।