हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा: बस और पिकअप वैन की टक्कर, 1 की मौत...7 घायल

Friday, Jan 31, 2025-01:44 PM (IST)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के बरही ओवरब्रिज के पास का है। बताया जा रहा है कि यहां शुक्रवार को सुबह चालक ने एक सवारी को बैठाने के लिए बस रोकी। इसके बाद खलासी यात्री का सामान डिक्की में रख रहा था। इसी दौरान पीछे से बेलगाम पिकअप वैन ने बस में टक्कर मार दी इससे चालक की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही पिकअप वैन का चालक भी हादसे में घायल हो गया। बस में बैठे 7 लोग घायल हो गए हैं। 

सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। हादसे में जान गंवा नेवाले चालक का नाम विजय राम है वह कोडरमा का रहनेवाला है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाना ले आयी है। घायलों में आफताब, मोहम्मद जियाउद्दीन, सुधा देवी, सिंघानी देवी, कांति देवी, जुली कुमारी और संजय कुमार (पिकअप वैन का ड्राइवर) हैं। सभी घायल चतरा के बताये जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static