Road Accident: पेट्रोल भरवाने जा रहे पति-पत्नी को बस ने मारी टक्कर, मौके पर दोनों ने तोड़ा दम

Friday, Feb 07, 2025-12:58 PM (IST)

Road Accident: झारखंड के गिरिडीह जिले (Giridih) में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

मामला जिले के सरिया बगोदर रोड स्थित खुशी पेट्रोल पंप के पास का है। बताया जा रहा है कि 55 साल के बगोदरडीह निवासी मुमताज अंसारी अपनी पत्नी मोतिजन खातून के साथ बाइक से देवराडीह स्थित अपने ससुराल से सरिया स्थित खुशी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने जा रहे थे। इसी दौरान बगोदर की ओर से आ रही एक बस ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक साथ पति-पत्नी की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static