Road Accident: सड़क हादसे में CUJ यूनिवर्सिटी के 2 छात्रों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Wednesday, Feb 05, 2025-05:31 PM (IST)

Road Accident: झारखंड के रांची जिला के मांडर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले दोनों विद्यार्थी सीयूजे यूनिवर्सिटी के हैं। वहीं, छात्रों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।

छात्रों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पुलिस सूत्रों के अनुसार मांडर मूरगु पुल के पास बुधवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक और युवती की मौत हो गई। तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने दोनों मृतकों को अपनी चपेट में ले लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि, सड़क जाम होने से वाहनों की आवाजाही में परेशानी हुई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतकों की पहचान दिवेश मंडल और हुगली निवासी ऐश्वर्या के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिवेश सीयूजे में पीएचडी जियोइंफॉर्मेटिक्स और ऐश्वर्या जियोइंफॉर्मेटिक्स में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे थे। दोनों मूल रूप से बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static