Jharkhand News: रांची में बेड़ो टोल प्लाजा के पास दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरे ऑटो पर गिरा बिजली का खंभा, 2 की मौत
Tuesday, Feb 04, 2025-03:22 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड के रांची में एक भीषण दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल यात्रियों से भरे भरे ऑटो पर हाईमास्ट लाइट का खंभा गिर गया है। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा रांची-डाल्टेनगंज रोड के नगड़ी स्थित बेड़ो टोल प्लाजा के पास हुआ है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरा ऑटो बेड़ो टोल प्लाजा के पास गुजर रहा था। ऑटो सवारियों से भरा हुआ था। जैसे ही ऑटो पास से गुजरा, बिजली का खंभा धड़ाम से उस पर गिर गया जिससे ऑटो में सवार दो महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर तनाव का माहौल पैदा हो गया।