Jharkhand News... धनबाद के SNMMCH में मरीज की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Saturday, Jan 25, 2025-03:11 PM (IST)

धनबाद: धनबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब SNMMCH अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजन अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान से भी उलझ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।

दअरसल, सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा के रहने वाले 75 वर्षीय सतीश धीवर की एक सड़क हादसे में हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले 15 दिनों से वह अस्पताल में भर्ती था। दो दिन पहले ही हादसे में जख्मी हाथ को कटना पड़ा। अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज को रांची रिम्स रेफर किया था, लेकिन परिजन ले जाने में असमर्थ थे जिसके बाद मरीज का इलाज SNMMCH में चल रहा था और इस दौरान मरीज की मौत हो गई।

घटना के बाद मरीज के परिजन आक्रोशित हो उठे। लोग वार्ड के अंदर हंगामा करने लगे। सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवान से भी उलझ पड़े। काफी देर रात हंगामा चलता रहा। सूचना मिलने के बाद सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मामले को शांत कराया गया। परिजनों का आरोप है कि सही से ऑक्सीजन नहीं लगाने के कारण मरीज की मौत हुई है।

मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवान रतीश उपाध्याय ने कहा कि ऑक्सीजन सही से नहीं लगाने का आरोप लगा है। मरीज के परिजन वार्ड के अंदर न सिर्फ हंगामा कर रहे थे, बल्कि मेडिकल स्टाफ के साथ भी अभद्र व्यवहार करते रहे जिसके बाद उन्हें बाहर निकाला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static