मंईयां सम्मान योजना में फर्जी लाभुकों को 1 महीने का अल्टीमेटम, पलामू DC ने कहा- कटवा लें अपना नाम, नहीं तो....
Tuesday, Feb 18, 2025-02:28 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_28_160672185maiyiansammanyojna.jpg)
Maiyaan Samman Yojana: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ियों का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन एक के बाद एक गड़बड़ी सामने आ रही है। वहीं, अब जिलेवार भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है ताकि फर्जी लाभुकोें का खुलासा हो सके। इसी कड़ी में पलामू में भौतिक सत्यापन के दौरान 2711 फर्जी लाभुक पकड़े जाने का मामला सामने आया है। वहीं अब जिला प्रशासन ने फर्जी लाभुकों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि एक महीने के भीतर अयोग्य लाभुक इस योजना से अपने नाम को कटवा ले नहीं तो उनसे वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
फर्जी लाभुकों को एक महीने का अल्टीमेटम
पलामू जिला प्रशासन द्वारा एक स्पेशल टीम गठित कर मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है। इसी क्रम में भौतिक सत्यापन का रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसाप 2711 फर्जी लाभुक पकड़े गए। वही पलामू डीसी ने कहा जिला स्तर पर करवाए भौतिक सत्यापन में 2711 ऐसे लोग निकलकर सामने आए हैं जो इस योजना के लिए आवश्यक शर्तों को पूरा नहीं करते हैं, जिस कारण इन सभी अयोग्य लाभुकों का नाम को काट दिया गया है। पलामू डीसी ने कहा कि अयोग्य लाभुकों को एक महीने का समय दिया दा रहा है कि इस योजना से अपने नाम को कटवा ले अन्यथा उनसे वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बता दें कि मंईयां सम्मान योजना के जनवरी और फरवरी माह की राशि अभी तक नहीं मिली है और कुछ दिनों बाद मार्च का महीना शुरू हो जाएगा। ऐसे में लाभुक महिलाएं बड़ी बेसब्री से जनवरी और फरवरी की रुकी हुई राशि का इंतजार कर रही हैं। किस्त में देरी का मुख्य कारण यह है कि सरकार के निर्देश के अनुसार अभी राज्य के अंतर्गत सत्यापन का कार्य किया जा रहा है क्योंकि योजना में बड़े पैमाने पर फर्जी मामले निकल कर सामने आये। उन सभी के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। विभाग ने कैंप लगाकर सभी लाभार्थियों का सत्यापन पूरा करने का आदेश तक जारी कर दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सत्यापन का काम पूरा होने के बाद ही लाभार्थियों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे।