Mainiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना ने बुजुर्गों के सिर में किया दर्द! बैंक के चक्कर लगाने को मजबूर पेंशनधारी

Friday, Feb 14, 2025-04:26 PM (IST)

Maina Samman Yojana: एक तरफ झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maina Samman Yojana) महिलाओं के लिए अच्छी साबित हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस योजना ने बुजुर्ग और विधवा महिलाओं की टेंशन बढ़ा दी है।

PunjabKesari

बैंक और कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर पेंशनधारी

बताया जा रहा है कि राज्य के बुजुर्ग और विधवा महिलाओं को कई महीनों से पेंशन नहीं मिली है। पेंशन न मिलने से वह काफी परेशान हो रहे हैं। बुजुर्ग और बिधवा महिलाएं होली के पर्व से पहले सरकार से रुकी हुई पेंशन की मांग कर रहे हैं। पेंशनधारियों का कहना है कि अक्टूबर 2024 के बाद से पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। पेंशनधारी बैंक और कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर है। उनका कहना है कि होली व ईद के पर्व के पहले पेंशन भुगतान नहीं हुआ तो आर्थिक संकट और बढ़ जाएगा।

PunjabKesari

"बुढ़ापा संकट में बीत रहा है"

पेंशनधारियों का कहना है कि पेंशन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, बुढ़ापा संकट में बीत रहा है। पहले दो-चार माह के अंतराल में पेंशन मिलता था। अब मंईयां सम्मान योजना शुरू होने के बाद पेंशन भुगतान नहीं हुआ। पदाधिकारी ठीक से जवाब नहीं देते हैं। ऐसे में बैंक का चक्कर काटने पड़ रहा है।
आवंटन के अभाव में वृद्धा व विधवा पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static