Maiya Samman Yojana 2025: जल्द आएगा मंईयां सम्मान योजना की छठी किस्त का पैसा! विभाग ने जारी किया ये निर्देश
Friday, Feb 07, 2025-03:05 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_05_194068525maiyasammanyojana.jpg)
Maiya Samman Yojana 2025: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana ) का जनवरी माह का भुगतान अभी तक लाभार्थियों के खाते में नहीं पहुंचा है। जिसकी वजह से लाभुकों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। वहीं इस देरी की वजह से सभी बहन-बेटियां बेसब्री से राशि का इंतजार कर रही है। बता दें कि, विभाग की ओर से बताया गया है कि,“योजना में गड़बड़ी सामने आने के बाद सरकार ने सभी लाभार्थियों के पुनः सत्यापन का आदेश दिया। पिछले एक महीने से यह सत्यापन प्रक्रिया चल रही है और अब यह अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। सत्यापन पूरा होते ही छठी किस्त का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा”।
मंईयां सम्मान योजना को लेकर अधिकारियों को खास निर्देश जारी
बता दें कि, मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग ने निर्देश जारी किया है कि, सभी जिलों के आपूर्ति पदाधिकारी राशन कार्डधारियों का 25 फरवरी तक ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करा लें। वहीं विभाग की तरफ से ये स्पष्ट किया गया कि, मंईयां सम्मान योजना का लाभ देने में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए लिया गया है।
मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की छठी किस्त मिलने में क्यों हो रही देरी?
मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) की छठी किस्त आने का लाभुक इंतजार कर रहे हैं। किस्त नहीं जाने के पीछे की वजह लाभूक का सत्यापन नहीं होना है। सभी की जांच की जा रही है जिस वजह से लाभुक को किस्त मिलने में देरी आ रही है। सभी चीजें सामान्य होगी और पैसा लाभुक के खाते में पहुंच जाएगा। वहीं अब बड़े स्तर पर कैम्प लगाकर सभी का सत्यापन और राशन कार्ड का ई-केवाइसी किया जा रहा है। लाभुकों को उम्मीद है कि जल्द ही उनके खाते में योजना की राशि आ जाएगी।