Mainiyaan Samman Yojana: हजारीबाग में 876 लोग गलत तरीके से योजना का ले चुके हैं लाभ, प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम

Saturday, Feb 08, 2025-03:07 PM (IST)

Mainiyaan Samman Yojana: झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मंईयां सम्मान योजना (Mainiyaan Samman Yojana) में फर्जीवाड़ा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन बड़े पैमाने पर इस योजना में फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। वहीं, जिला प्रशासन ने गलत तरीके से मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।

पुरुष भी ले रहे हैं मंईयां सम्मान योजना का लाभ

प्रशासन ने हजारीबाग जिले में अब तक 876 लोगों का चयन किया है, जो गलत तरीके से मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले रहे थे। प्रशासन ने सभी के खिलाफ भुगतान की गई राशि की सूद समेत वसूली करने के निर्देश दिए हैं। इचाक प्रखंड के दरिया पंचायत में सबसे अधिक फर्जी लाभुक पाए गए हैं। मामले में अधिकारियों का कहना है कि फर्जी लाभुकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि दो-तीन पुरुष अभ्यर्थी मंईयां सम्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे लोगों को विशेष तौर पर चिन्हित किया गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ अलग से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फर्जी लाभुकों से वसूली जाएगी योजना की राशि

अधिकारियों ने बताया कि फर्जी लाभुकों से योजना की राशि की वसूली जाएगी। सभी को 15 दिनों का समय दिया गया है। इस दौरान राशि की वापसी नहीं करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए राशि की वसूली की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static