Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में एक और फर्जीवाड़ा, अधिकारियों के भी उड़ गए होश

Wednesday, Feb 05, 2025-02:28 PM (IST)

Maiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ियों का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन एक के बाद एक गड़बड़ी सामने आ रही है। वहीं, अब सरकारी तंत्र की मिलीभगत से महिला के बदले पुरुष को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया गया।

युवक ने 14 महिलाओं के पैसे अपने खाते में मंगाए

जानकारी के मुताबिक बोआरीजोर प्रखंड के केंदुआ पंचायत के शाहनवाज अंसारी ने सरकारी तंत्र की मिलीभगत से 14 महिलाओं के पैसे अपने खाते में मंगा लिए। आरोपी युवक शाहनवाज अंसारी ने अपने एसबीआई बैंक खाता में महिलाओं की मंईयां सम्मान की हर माह मिलने वाली प्रति महिला 2500 रुपये की बड़ी धनराशि ले ली है। जांच में मामला उजागर होने पर पैसे की रिकवरी के लिए बीडीओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

युवक से की जाएगी पैसे की रिकवरी

बीडीओ ने केंदुआ पंचायत के सचिव और मुखिया सहित मंईयां सम्मान योजना के आवेदनों को ऑनलाइन करने वाले प्रज्ञा केंद्र संचालकों की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए जांच करने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static