Mainiya Yojna: अभी तक खाते में नहीं आई जनवरी माह की किस्त, लाभुक परेशान; महिला एवं बाल विकास ने साधी चुपी
Monday, Feb 03, 2025-12:39 PM (IST)
Mainiya Yojna: झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Yojana) की जनवरी की राशि अभी तक लाभुकों के खाते में नहीं आई हैं। इससे लाभुक परेशान दिखाई दे रहे हैं।
अब तक नहीं मिली मंईयां सम्मान की राशि
दरअसल, जनवरी का महीना खत्म हो चुका है, लेकिन अभी तक जनवरी माह में मिलने वाली 2500 रुपए की किस्त जारी नहीं हुई। मामले में लाभुकों का कहना है कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी विलम्ब के कारणों पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जनवरी की किस्त कब जारी होगी इस पर भी कुछ बताया नहीं जा रहा है। वहीं, सवाल ये उठ रहा है कि अभी जनवरी महीने की भी किस्त नहीं आई तो फरवरी महीने की कब आएगी।
जनवरी और फरवरी का पैसा एक साथ देने की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक लाभुकों को जनवरी और फरवरी का बकाया राशि एक साथ देने की तैयारी चल रही है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान पोर्टल में कई तकनीकी कमियों की वजह से बकाया राशि के लिए देरी हो रही है। संभावना जताई जा रही है कि 15 फरवरी तक दोनों किस्तें एक साथ जारी हो सकती हैं।