Ranchi News: देर रात अचानक घर में लगी आग, दंपति की जलकर मौत; 2 बच्चों ने छत से कूदकर बचाई जान
Thursday, Feb 13, 2025-06:53 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_37_059907210fire.jpg)
Ranchi News: झारखंड के रांची जिले में एक घर में आग लगने से एक दंपती की जलकर मौत हो गई जबकि उनके 2 बच्चों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सोनाहातु थाना क्षेत्र के दिबादिह गोऱेयाटांड गांव में बीते बुधवार रात यह घटना हुई।
आग में जलकर दंपती की मौत
सोनाहातु थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि 46 वर्षीय रणजीत साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी मीना देवी (42) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। कुमार ने बताया, "प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि घर में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी। घर के अंदर रखे डीजल के कारण आग तेजी से फैल गई। एक एलपीजी सिलेंडर के फटने की भी आशंका है जिसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के सटीक कारण का पता चल सकेगा।"
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एक अन्य घटना में रांची के पुंदाग थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई।