Jharkhand News: रांची-टाटा मार्ग पर पलटा डीजल टैंकर, लगी भीषण आग; विकराल रूप देख घबराए लोग

Friday, Feb 07, 2025-06:55 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के रांची-टाटा मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीजल से भरा अनियंत्रित टैंकर बीच सड़क पर हादसे का शिकार हो गया। टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें आग लग गई और देखते ही देखते पूरा डीजल टैंकर जल कर स्वाहा हो गया।

डीजल टैंकर जल कर स्वाहा 

बताया जा रहा है कि रईसा मोड़ के पास टैंकर का बैलेंस बिगड़ गया जिस वजह से डिवाइडर से टकराकर यह रोड के किनारे पलट गया। टैंकर में डीजल था। पलटने की वजह से इसमें भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 


गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत या फिर घायल नहीं हुआ है। इस घटना में ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए हैं। वहीं, घटना की वजह से टाटा- रांची मार्ग पर भी अच्छा खासा जाम देखने को मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static