महाकुंभ में डुबकी लगाकर लौट रहे श्रद्धालु हुए दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार, 3 लोगों की मौत;5 घायल

Monday, Feb 10, 2025-11:26 AM (IST)

Road Accident in Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग में बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु हजारीबाग के चरही घाटी के पास भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में  तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। 

गाड़ी ट्रक से टकराई
मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसा हजारीबाग के चरही घाटी के पास सुबह 6:30 बजे यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान अंश देवी, संजू देवी और सोनी देवी के रूप में हुई है, जबकि घायलों में  रंजू देवी, पुनीता देवी, असिता देवी, उमा देवी और ज्योति देवी शामिल है। सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग महाकुंभ से स्नान कर एक गाड़ी में सवार होकर रांची लौट रहे थे। इसी दौरान चरही इलाके में गाड़ी एक खड़े कोयला लदे ट्रक से टकरा गई, जिस कारण घटना घटित हुई। वहीं हादसे में घायल एक यात्री ने बताया कि अचानक सामने आई मोटरसाइकिल से बचने के प्रयास में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भयानक हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती
हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों  की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static