Jharkhand News: पलामू में सड़क हादसा, बस पलटने से 24 यात्री घायल; चालक मौके से फरार

Monday, Feb 10, 2025-03:16 PM (IST)

Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में सोमवार तड़के छत्तीसगढ़ से आ रही बिहार जाने वाली एक बस के पलट जाने से कम से कम 24 यात्री घायल हो गए जिनमें से छह की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

हादसे में घायल छह यात्रियों की स्थिति गंभीर

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे हरिहरगंज पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानी गांव के पास हुई, जब बस सड़क के एक डिवाइडर से जा टकराई। बस छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर से बिहार में आरा जा रही थी। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि हादसे में घायल छह यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उनका मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज हो रहा है। 

बस चालक मौके से फरार

थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि शेष लोगों का हरिहरगंज में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा है। बस ‘स्लीपर कोच' थी जिसमें यात्रियों के सोने की व्यवस्था थी और उसमें करीब 60 यात्री सवार थे। कुमार ने बताया कि बस का चालक मौके से भाग निकला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static