Bird Flu In Ranchi: BAU के फार्म में बर्ड फ्लू का प्रकोप, संक्रमण फैलने के बाद 325 पक्षियों को मारा गया

Monday, Feb 10, 2025-09:09 AM (IST)

Bird Flu In Ranchi: झारखंड में रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के एक पोल्ट्री फार्म में एवियन फ्लू का मामला सामने आने के बाद रविवार को कुल 325 पक्षियों को मार दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

 जिला पशुपालन अधिकारी (डीएएचओ) कविंद्र नाथ सिंह ने बताया, ‘‘कुल 325 पक्षियों को मारा गया। घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह मामला स्थानीय स्तर का है। प्रभावित कुकुट प्रजाति को शोध के उद्देश्य से फार्म में रखा गया था।''उन्होंने बताया कि पूरे प्रभावित क्षेत्र को सेनेटाइज भी किया गया है। 

जिला पशुपालन अधिकारी ने बताया कि अधिकारी सोमवार को एक किलोमीटर के दायरे में क्षेत्रों का मानचित्रण करेंगे। सिंह ने बताया कि 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानों पर निगरानी रखी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि पशु चिकित्सा महाविद्यालय स्थित फार्म में पिछले 20 दिनों में करीब 150 पक्षी मारे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static