Power Cut: रांची के इन इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल, इस कारण लगेगा घंटों का Powercut

Sunday, Feb 16, 2025-11:26 AM (IST)

Power Cut: राजधानी रांची के कुछ इलाकों में आज यानी रविवार को बिजली का कट लगने जा रहा है। बताया जा रहा है कि 33 केवी नामकुम-कोकर ग्रामीण फीडर की मरम्मत और 33/11 केवी कोकर शहरी पावर सब स्टेशन में 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के कारण 4 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इन इलाकों में बिजली गुल

33 केवी नामकुम-कोकर ग्रामीण फीडर की आज मरम्मत की जाएगी जिस कारण दिन के 11 से 3 बजे तक 33/11 केवी पावर सब स्टेशन कोकर ग्रामीण से विद्युत आपूर्ति बाधित (बंद) रहेगी। इस कारण कोकर, लालपुर, चूना भट्ठा, कांटाटोली, अयोध्यापुरी, बांध गाड़ी, सर्कुलर रोड, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, सामलौंग सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static