कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा बजट सत्र के लिए रणनीति पर की चर्चा, के. राजू ने मंत्रियों और विधायकों को दिया टास्क

Monday, Feb 24, 2025-10:45 AM (IST)

Jharkhand Assembly Budget Session: आज यानी रविवार से झारखंड विधानसभा के बजट सत्र (Jharkhand Assembly budget session) की शुरुआत हो रही है। बीते रविवार को कांग्रेस की झारखंड इकाई ने विधानसभा के बजट सत्र को लेकर के लिए रणनीति पर चर्चा की। 

3 मार्च को पेश किया जाएगा बजट

बैठक के दौरान राज्य कांग्रेस प्रभारी के राजू ने पार्टी विधायकों से सदन की कार्यवाही में सक्रिय रूप से भाग लेने को कहा। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘सभी विधायकों से शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया।'' झारखंड का बजट तीन मार्च को पेश किया जाएगा और 20 दिवसीय सत्र का समापन 27 मार्च को होगा। पिछले साल नवंबर में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन के चुनाव जीतने के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का यह पहला बजट होगा। 

राजू ने कहा, ‘‘विधायकों को जिला कांग्रेस समिति की मासिक बैठकों में भाग लेना होगा और संबंधित जिलों, आम लोगों और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करनी होगी।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 12 विधायकों को दो-दो जिले सौंपे गए हैं। झारखंड में जाति आधारित गणना की वकालत करते हुए राजू ने कहा कि सभी समुदायों को अपनी आर्थिक, सामाजिक-राजनीतिक और शैक्षणिक स्थिति के बारे में पता होना चाहिए। कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पार्टी ने संगठन को मजबूत करने और आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की रणनीतियों पर भी चर्चा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static