झारखंड में दुकानदार को उधार सिगरेट न देना पड़ा भारी, बदमाशों ने तेजधार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

Tuesday, Feb 11, 2025-03:34 PM (IST)

Deoghar Crime News: झारखंड में अपराधी बेखौफ होकर छोटी-छोटी बातों पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक मामला देवघर से निकल कर सामने आ रहा है, जहां उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार की हत्या कर दी गई है।

दुकानदार पर फरसे से हमला कर हत्या की
मिली जानकारी के अनुसार घटना देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव की है। मृतक की पहचान 54 वर्षीय गुरुगोविंद पांडेय के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि सिगरेट को लेकर विवाद हुआ था। पड़ोस में ही रहने वाला निरंजन नाम का शख्स पिता जी से उधार में सिगरेट मांग रहा था वही जब सिगरेट नही दिया तो उसने फरसा सिर पर मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर निरंजन भाग गया। मृतक के पुत्र मुताबिक पुराने जमीनी विवाद को लेकर साजिश के तहत पिता की हत्या की गई है।      

जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static