Jharkhand Govt DA Hike: झारखंड में इन सरकारी कर्मियों को हेमंत सरकार का तोहफा.. बढ़ेगा डीए, प्रस्ताव पारित

Wednesday, Feb 26, 2025-06:38 PM (IST)

DA Hike: झारखंड आवास बोर्ड के कर्मियों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि, झारखंड राज्य आवासीय बोर्ड के कर्मियों के डीए (DA Hike) में बढ़ोतरी होगी। इन कर्मियों के कुल 3 फीसदी (jharkhand govt DA hike) बढ़ाने के प्रस्ताव को लेकर सहमति मिल चुकी है. बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान की अध्यक्षता में ये प्रस्ताव पारित किया गया है।

 

अन्य प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

बता दें कि, बैठक में अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी है। जिसमें मुख्यालय और रांची स्थित अस्थायी निरीक्षण भवन सह अतिथिशाला में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर मुहर लग गई है. वहीं राज्य आवास बोर्ड के विभिन्न प्रमंडल अंतगर्त शेष बचे नवनिर्मित आवासीय इकाइयों के मकान, फ्लैट और नये विकसित किये गये भूखंड को लॉटरी के माध्यम से पूरी आवंटन प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए कंप्यूटरी प्रणाली के लिंक की घटनाओं की स्वीकृति दी गई। वहीं आदित्यपुर 1 स्थित निरीक्षण भवन की चाहरदीवारी की मरमत्ति के लिए कुल 10,84,910 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

विभिन्न भत्तों की मिली स्वीकृति

वहीं बैठक में आवास बोर्ड में राज्य सरकार के कर्मियों के भांति अनुमान्य विभिन्न भत्तों की स्वीकृति के साथ जमशेदपुर प्रमंडल के आदित्यपुर स्थित सहायक अभियंता भवन की मरम्मत कार्य के लिए कुल 13,31,300 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static