"हेमंत सरकार ने 18 लाख महिलाओं के साथ किया विश्वासघात", BJP प्रवक्ता बोलीं- अगर जल्द मंइयां सम्मान की राशि नहीं मिली तो...

Tuesday, Mar 18, 2025-02:14 PM (IST)

रांची: झारखंड में भाजपा की प्रदेश की प्रवक्ता राफिया नाज ने हेमंत सरकार द्वारा 18 लाख महिलाओं की मंइयां सम्मान योजना की राशि रोकने पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘‘यह सरकार महिलाओं के साथ सम्मान के नाम पर छल और विश्वासघात कर रही है।'' 

"सत्ता में आने के लिए हेमंत सरकार ने महिलाओं से झूठा वादा किया"

राफिया नाज ने आरोप लगाया कि यह केवल एक झूठा वादा था कि सभी महिलाओं को मंइयां सम्मान की राशि मिलेगी, जो सत्ता में आने के लिए किया गया था, इसलिए 18 लाख महिलाओं को अब तक एक भी रुपया नहीं मिला है। राफिया ने कहा, ‘‘महिला सम्मान की बात करने वाली सरकार ने 18 लाख माताओं, बहनों और बेटियों के हक को कुचला है। मंइयां सम्मान के तहत सरकार द्वारा जारी किए गए ना तो हेल्पलाइन नंबर काम कर रहे हैं, ना ही वेबसाइट और इन समस्याओं का समाधान करने के बजाय, सरकार केवल लोगों को ठगने में व्यस्त है।''

"महिलाओं को राशि न मिलने पर BJP चरणबद्ध आंदोलन करेगी"

राफिया नाज ने कहा, ‘‘वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा महिलाओं के अधिकारों को दबाया जा रहा है। यह सरकार महिलाओं को न तो न्याय दिला पा रही है, ना शिक्षा और न ही सुरक्षा, बल्कि उन्हें छलने का काम जारी है। इसलिए अब तक न तो महिला आयोग का गठन हुआ है और न ही धरातल पर महिलाओं को सशक्त करने के लिए एक भी योजना उतारी गई है, चाहे वह 2000 चूल्हा खर्च हो, 2500 विधवा-वृद्धा पेंशन हो या बेटियों की मुफ्त शिक्षा से लेकर महिला बैंक हो।'' उन्होंने कहा, ‘‘यदि सभी महिलाओं को जल्द मंइयां सम्मान की राशि नहीं मिली, तो भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी और यह मुद्दा हर घर, हर गली तक पहुंचेगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static