जल्द ही BJP छोड़कर JMM में शामिल होंगी सीता सोरेन! सीएम हेमंत सोरेन की बहन ने दे दिए संकेत

Sunday, Mar 16, 2025-05:07 PM (IST)

Jharkhand News: भाजपा नेता सह शिबू सोरेन की बड़ी बहू के झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में वापसी की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बीते शनिवार को बाहा पर्व पर परिवार के साथ अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। इस दौरान सीता सोरेन भी अपनी बेटियों के साथ मौजूद दिखीं।

बता दें कि पिछले 2 साल के अंतराल में सीता सोरेन ने हेमंत सोरेन से दूरी बनाई हुई थी। हालांकि, वह शिबू सोरेन से मिलती रही हैं, लेकिन इस दौरान एक बार भी सीता सोरेन मुख्यमंत्री के किसी भी पारिवारिक कार्यक्रम में नेमरा नहीं आईं। सीता सोरेन लगातार हेमंत सोरेन व झामुमो पर हमला बोलती रही, लेकिन अपनी बेटियों के साथ मुख्यमंत्री के साथ बाहा पूजा में शामिल होने पर कयास लगाए जा रहे हैं कि सीता सोरेन झामुमो में शामिल हो सकती है।  

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन और जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन ने इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीता सोरेन की परिवार से दूरी अब खत्म हो गई है। रेखा सोरेन ने यह भी कहा कि सीता जल्द ही बीजेपी छोड़कर जेएमएम में शामिल होंगी और पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static