Sita Soren Attacked: दिशोम गुरु शिबू की बड़ी बहू सीता सोरेन पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

Friday, Mar 07, 2025-03:21 PM (IST)

Sita Soren Attacked: भाजपा नेत्री सीता सोरेन के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है। हालांकि हमले में सीता सोरेन बाल- बाल बच गई है। बताया जा रहा है कि सीता सोरेन के पूर्व पीए देवाशीष घोष के द्वारा पिस्तौल से फायरिंग करने की कोशिश की गई है। हालांकि इसके पहले ही देवाशीष घोष को दबोच लिया गया है।

पूर्व पीए ने सीता सोरेन पर की पिस्टल चलाने की कोशिश 

दरअसल, बीते गुरुवार को सीता सोरेन कतरास के एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थी। सरायढेला थाना क्षेत्र के सरायढेला में स्थित एक होटल में वह रुकी थी जहां देवाशीष घोष पहले से होटल के कमरे में मौजूद था। सीता सोरेन के घुसने के साथ ही देवाशीष घोष ने पिस्टल चलाने की कोशिश की। हालांकि इससे पहले कि वह गोली चला पाता उनके सुरक्षा गार्ड ने देवाशीष घोष को दबोच लिया।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के पास पुलिस मौके पर पहुंची। दो पिस्टल पुलिस ने होटल से बरामद किया है। सीता सोरेन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी देवाशीष घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। होटल के कमरे से दो पिस्टल बरामद किए गए हैं। आरोपी देवाशीष घोष को जेल भेजा जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static