सर गंगा अस्पताल में भर्ती शिबू सोरेन से मिले गुलाम अहमद मीर व इरफान अंसारी, कहा- गुरुजी जल्दी स्वस्थ होकर लौटे, यही दुआ है

Saturday, Jul 05, 2025-11:30 AM (IST)

Ranchi News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन काफी दिनों से दिल्ली के सर गंगा अस्पताल में भर्ती है। पक्ष-विपक्ष नेता दिल्ली में पहुंचकर शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का हाल जान रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब गुरु शिबू सोरेन की हालत में काफी सुधार है।

PunjabKesari

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी और वर्तमान में पश्चिम बंगाल के प्रभारी गुलाम अहमद मीर और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का हाल जाना। इस दौरान सांसद महुआ माजी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, पूर्व विधायक अकेला यादव भी मौजूद रहे। मीर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर "गुरुजी" के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

PunjabKesari

गुलाम अहमद मीर ने कहा, "झारखंड से मेरा आत्मीय रिश्ता है, गुरुजी जल्दी स्वस्थ होकर लौटे, यही दुआ है।” वहीं, मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि गुरुजी के इलाज में सब कोई पूरी संवेदनशीलता से साथ हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static