मिशो कंपनी के सामने से डिलवरी कर्मी की बाइक लेकर चोर हुआ रफूचक्कर, CCTV में कैद हुई चोरी की घटना
Monday, Mar 24, 2025-02:58 PM (IST)

Dhanbad News: धनबाद में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। मौका देखते ही चोर बाइक लेकर भाग जा रहे हैं। तोपचांची थाना क्षेत्र के रंगरीटांड़ स्थित ऑनलाइन पार्सल मिशो कंपनी कार्यालय के सामने से दिनदहाड़े चोर बाइक को लेकर भाग गया।
बाइक चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि बाइक चोर कार्यालय के बाहर हरे रंग का गमछे में चेहरे को छिपाते हुए आता है और इधर- उधर देखने के बाद बड़े ही आसानी से एक बाईक को लेकर भाग निकलता है। भुक्तभोगी बाइक मालिक हीरालाल महतो मिशो कंपनी में काम करता है तथा वह सुबह अपने ऑफिस के अंदर आ जाता है। चोर मौका देख बाइक लेकर रफूचक्कर हो जाता है। वहीं, बाइक मालिक ने लिखित शिकायत तोपचांची पुलिस को दी है जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।