होली में करोड़ों की शराब गटक गए झारखंड के लोग, रकम सुनकर हो जाएंगे हैरान

Monday, Mar 17, 2025-02:51 PM (IST)

Jharkhand News: होली खुशियों और मौज मस्ती का त्यौहार है। मस्ती में धमाल करना बनता है इसलिए लोग डांस, हुड़दंग करते हैं। किसी को मस्ती भांग पीके आती है तो किसी को शराब पीके। वहीं, इस साल होली में झारखंड में जमकर जाम छलका है।

सबसे अधिक शराब रांची में बिकी

राज्य के लोग इस साल होली में 102 करोड़ की शराब पी गए। पिछले साल से इस साल शराब की बिक्री ज्यादा हुई है। पिछले साल होली पर 92.62 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी। इस साल राज्य में सबसे अधिक 20 करोड़ की शराब रांची में बिकी। राज्य के 24 में से 17 जिलों में 14 मार्च को शराब की दुकानें बंद थी, जबकि शेष जिलों में 15 मार्च को दुकानें बंद रखी गयी थी।

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 11 मार्च को राज्य में 16.98 करोड़, 12 मार्च को 25.01 करोड़, 13 मार्च को 51.50 करोड़ व 14 मार्च 9.08 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई जिससे राज्य में कुल 102 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static