झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने धूमधाम से मनाई होली, स्वादिष्ट व्यंजनों के संग बादाम की ठंडाई का उठाया आनंद

Friday, Mar 14, 2025-11:33 AM (IST)

रांची: झारखंड में रांची के कचहरी स्थित वेंडर मार्केट में बीते गुरुवार को झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के सदस्यों ने होली मिलन समारोह मनाया। इस अवसर पर संघ के सदस्यों का पदाधिकारी के द्वारा अंग वस्त्र देकर अबीर, गुलाल लगाकर उनका अभिनंदन और स्वागत किया गया।

इस अवसर पर फूलों के साथ भी होली खेली गई। रंगारंग होली मिलन समारोह में सदस्यों ने होली के गीतों के संग होली का आनंद उठाया। संघ के अध्यक्ष उमाशंकर कनोडिया ने होली के मंगल अवसर पर सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। संघ के मानद सचिव हैप्पी किंगर ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन किया। इस अवसर पर स्वादिष्ट व्यंजनों के संग बादाम की ठंडाई का भी सदस्यों ने आनंद उठाया।

मुख्य रूप से होली मिलन समारोह में अध्यक्ष उमाशंकर कनोडिया उपाध्यक्ष अमरचंद बेगानी, मानद सचिव हैप्पी किंगर, सहसचिव विपुल जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ कतारुका, संयोजक गौरव काबरा, विवेक मोहता, मनमोहन मोहता,वंसज लोहिया, आशीष सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष शिव भगवान अग्रवाल, मनोज सिंघानिया, अजय बथवाल, प्रवीण लोहिया, विक्रम खेतावत, प्रमोद सारस्वत, मुकेश काबरा, चेंबर से परेश गट्टानी, आदित्य मल्होत्रा, विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलग, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी गण, एजेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी गण सहित काफी संख्या में लोगों उपस्थित थे। उन्होंने आपस में होली की शुभकामनाएं व बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static