जमशेदपुर की महिलाओं में ''Operation Sindoor'' को लेकर खासा उत्साह, हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे

Saturday, May 10, 2025-06:29 PM (IST)

Jamshedpur News: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जमशेदपुर की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर की महिलाएं हाथों मे सिंदूर की डिब्बी पकड़ कर हिंदुस्तान जिंदाबाद, प्रधानमंत्री जिंदाबाद और देश की सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अपने देश के सेना पर गर्व महसूस कर रही है।

इस दौरान महिलाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। महिलाओं का कहना है कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को सिंदूर की क़ीमत बता दी है, प्रधानमंत्री ने ही सेना को खुली छुट दी कि आज हमारी भारत की सेना पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे रही है। महिलाओं ने कहा कि आतंकवादी ने हिंदुस्तान के लोगों को धर्म पूछ कर मारा है और महिलाओं को छोड़ दिया था कि जाकर प्रधानमंत्री को बताना।

महिलाओं ने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री और देश की सेना उन्हें बता रही है कि सिंदूर की क्या क़ीमत होती है। महिलाओं ने कहा कि रामायण और महाभारत महिला के लिए ही हुआ था। आज सिंदूर ऑपरेशन भी देश की महिलाओ के लिए ही चल रहा है। महिलाओ ने प्रधानमंत्री से कहा कि आप इसी तरह आगे बढ़े हम आप के साथ है। महिलाओं ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे लोग भी सरहद पार जाकर पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने को तैयार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static