Ranchi में मॉक ड्रिल को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव, वाहनों का प्रवेश वर्जित
Wednesday, May 07, 2025-04:29 PM (IST)

Mock Drill: झारखंड में आज दोपहर 03:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा। मॉक ड्रिल के मद्देनजर झारखंड के रांची में यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।
यह व्यवस्था आज दोपहर 03:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक प्रभावी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, निम्नलिखित मार्गों पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। जारी आदेश के अनुसार ए जी मोड़ से बिग बाजार के बीच और कुसाई चौक से बिग बाजार के बीच सभी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट जाने वाले लोगों से खास अपील की गयी है कि वे 3 बजे से पहले एयरपोर्ट पहुंच जायें। 3 बजे के बाद एयरपोर्ट जाने वाले अधिकतर मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।