झारखंड के हजारीबाग में सड़क हादसों ने छीनी 3 जिंदगियां, दो अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत

Thursday, May 15, 2025-03:36 PM (IST)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बीते बुधवार को यह जानकारी दी। पहली घटना बरही थाना क्षेत्र के जवाहर घाटी में मंगलवार रात हुई, जब एक कार तिलैया बांध में गिरने से चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद कुमार सिंह ने कहा, “बुधवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे कार को जलाशय से बाहर निकाला गया और दोनों शव बरामद किए गए। इस संबंध में जांच जारी है।” एक अन्य घटना में, बुधवार सुबह इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा बांध में 28 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बहता हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि विशाल नामक यह व्यक्ति इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा बांध जलाशय में नहाने गया था और डूब गया। एसपी ने कहा कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static