झारखंड सरकार ने जल संसाधन आयोग के गठन को दी मंजूरी, राज्य में नदियों के पानी का होगा कुशल प्रबंधन

Friday, May 23, 2025-01:02 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड मंत्रिमंडल ने राज्य की नदी घाटियों में उपलब्ध जल के कुशल प्रबंधन और बहुआयामी इस्तेमाल के लिए एक आयोग के गठन के प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। झारखंड राज्य जल संसाधन आयोग (जेएसडब्ल्यूआरसी) का कार्यकाल दो वर्ष का होगा तथा विकास आयुक्त इसके अध्यक्ष होंगे। 

आयोग पर अनुमानित व्यय लगभग 23.97 करोड़ रुपये

झारखंड की मंत्रिमंडल सचिव वंदना दादेल ने कहा, ‘‘झारखंड के प्रथम राज्य जल संसाधन आयोग के गठन के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।'' राज्य के प्रधान सचिव स्तर का अधिकारी आयोग का सदस्य सचिव होगा, जबकि कुछ तकनीकी सदस्य भी नियुक्त किए जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि आयोग पर अनुमानित व्यय लगभग 23.97 करोड़ रुपये होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static