PM Modi ने झारखंड वासियों को दी सौगात, 3 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन

Thursday, May 22, 2025-02:01 PM (IST)

रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड में 3 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। गोविंदपुर रोड, राजमहल और शंकरपुर देश भर के उन 103 अमृत भारत स्टेशन में शामिल हैं जिनका पीएम मोदी ने डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।

खूंटी जिले के गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन पर आयोजित इस उद्घाटन समारोह में राज्य के भूमि एवं राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और तोरपा से विधायक सुदीप गुड़िया सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि दक्षिण पूर्व रेलवे की रांची डिवीजन के अंतर्गत हटिया-राउरकेला खंड पर स्थित गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास लगभग 6.65 करोड़ रुपये की लागत से किया गया। स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की नींव 26 फरवरी, 2024 को रखी गई थी। बयान में कहा गया कि इस स्टेशन में पहले केवल बुनियादी सुविधाएं थीं, लेकिन अब यह एक आधुनिक, सभी सुविधाओं से सुसज्जित और पर्यावरण अनुकूल स्टेशन में बदल गया है। इसमें कहा गया, ‘‘स्टेशन में अब एक नयी इमारत, विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र, कम्प्यूटरीकृत टिकट काउंटर, ऊंचे प्लेटफॉर्म, विस्तारित प्लेटफार्म शेड, एक आधुनिक फुटओवर-ब्रिज, लिफ्ट, रैंप, एलईडी लाइट, विशेष रूप से डिजाइन किए गए रैंप और दिव्यांग यात्रियों के लिए स्पर्श पथ, स्वच्छ पेयजल सुविधाएं, विकसित पार्किंग क्षेत्र और चौड़ी सड़कें हैं।''

इसके अलावा स्टेशन परिसर को स्थानीय कला और सांस्कृतिक कृतियों से सजाया गया है। साहिबगंज जिले के राजमहल स्टेशन और देवघर जिले के शंकरपुर स्टेशन का करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड में 57 स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static