हजारीबाग में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ 5 नशा तस्करों को धर दबोचा
Tuesday, May 13, 2025-10:19 AM (IST)

Hazaribagh Crime News: झारखंड में हजारीबाग जिला पुलिस ने ब्राउन शुगर की अवैध खरीद - बिक्री में संलिप्त पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वैन एवं कार के माध्यम से कुछ तस्कर बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत मिशन ग्राउंड, इलिजाबेथ स्कूल के पास ब्राउन शुगर की डीलिंग करने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित आनंद के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। कुछ देर बाद जैसे ही दोनों वाहन मौके पर पहुंचे और तस्कर आपस में लेन-देन करने लगे, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें धर दबोचा।
बड़ा बाजार से 5 तस्कर गिरफ्तार, 52.95 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि तलाशी में आरोपियों के पास से कुल 52.95 ग्राम ब्राउन शुगर, 51,300 रुपये, तीन मोबाइल फोन बरामद किए। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अंगलेश कुमार (37 वर्ष), निवासी - गिद्धौर, जिला चतरा, संदीप कुमार (22 वर्ष), निवासी - गिद्धौर, जिला चतरा, मो. रिजवान (36 वर्ष), निवासी - बड़ा बाजार, हजारीबाग, इमरान खान (32 वर्ष), निवासी - हबीबी नगर, हजारीबाग, शाहील खान (22 वर्ष), निवासी - रहमत नगर, हजारीबाग शामिल है। इस संबंध में बड़ा बाजार ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।