शादी की रौनक में छाया मातम, बोकारो में मां-बेटी समेत चार की तालाब में डूबने से मौत; दर्दनाक हादसे से मचा कोहराम

Wednesday, May 21, 2025-11:28 AM (IST)

Bokaro News: झारखंड के बोकारो से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां चार लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और उसकी दो बेटियां व एक अन्य महिला शामिल है।

शादी में शामिल होने आए थे

मिली जानकारी के अनुसार, चंदनकियारी क्षेत्र के गम्हरिया गांव की है। मृतकों की पहचान लता दास, उनकी 14 वर्षीय बेटी शिखा किशोर, 9 वर्षीय बेटी तन्वी किशोर और एक अन्य महिला शांति देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लता दास शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी दोनों बेटियों के साथ गम्हरिया गांव आई हुई थी। इस दौरान लता दास अपनी दोनों बेटियों के साथ तालाब में कपड़े धोने गई। इसके बाद मां और दोनों बेटियां तलाब में नहाने चली गई। नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूब गई। वहां मौजूद शांति देवी ने उन्हें डूबता देख बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। वहीं इस दौरान चारों लोगों की डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और शवों को बाहर निकाला। 

इधर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा दिया। वहीं इस घटना ने परिजनों को गहरा सदमा दे दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static