''पैसे दो वरना बुलडोजर से घर ढहा देंगे'', रेप केस के आरोपियों से रिश्वत मांगने वाली महिला पुलिस अफसर गिरफ्तार

Friday, Jan 06, 2023-04:28 PM (IST)

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले से एक महिला पुलिस अधिकारी की करतूत सामने आई है जहां महिला पुलिस अधिकारी रेप केस के आरोपियों से वसूली कर रही थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जाल बिछा कर महिला पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थी लेडी पुलिस अफसर
जानकारी के मुताबिक रेप केस की जांच कर रहीं लेडी पुलिस अफसर ने रेप केस के आरोपी के परिवार को धमकी दी थी कि 'अगर उन्होंने रिश्वत नहीं दी तो उनका घर बुलडोजर से ढहा दिया जाएगा'। महिला अधिकारी की इस धमकी के बाद आरोपी के परिवार ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और महिला पुलिस अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि लेडी पुलिस ऑफिसर पिछले साल दर्ज हुए एक रेप केस को छुपाने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थीं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static