दोस्ती, प्यार और फिर शादी...थाने में खुली युवती की आंखें, होने वाले पति को किया पुलिस के हवाले
Monday, Nov 24, 2025-03:54 PM (IST)
Bokaro News: प्यार अगर सही इंसान से हो तो जीने की वजह बन जाता है और अगर प्यार गलत इंसान से हो जाए तो जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है। ऐसा ही मामला झारखंड के बोकारो जिले से आया है। यहां एक युवती एक शादीशुदा युवक के जाल में फंस गई।
धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई
बताया जा रहा है कि बिहार के रहने वाले 35 वर्षीय युवक और बोकारो की रहने वाली युवती की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक ने युवती को अपने प्यार में इस कदर पागल कर दिया वह उससे शादी करने के लिए राजी हो गई। 12 नवंबर को युवक बोकारो में युवती के घर पहुंचा और उसे लेकर भाग गया। इसके बाद युवती के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने लगातार खोजबीन के बाद 19 नवंबर की रात को दोनों को बरामद कर लिया। पुलिस दोनों को थाने ले आई। इस दौरान युवती युवक से शादी करने पर अड़ी रही।
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
कुछ देर बाद युवक की पत्नी थाने पहुंच गई और युवक की पोल खुल गई। युवती को पता चला कि युवक की शादी हो चुकी है और उसका 1 बच्चा भी है। ये सब पता लगने के बाद युवती की आंखें खुल गई और उसने युवक पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया। वहीं, युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

