पहले मां, फिर पिता ने 7 साल के बच्चे को छोड़ा...सड़क पर भटकते मासूम को बाल गृह ने दिया सहारा

Monday, Oct 06, 2025-11:52 AM (IST)

खूंटी: झारखंड में खूंटी जिला प्रशासन ने सड़क पर भटक रहे 7 साल के एक बच्चे को बचाकर उसे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक बाल गृह में भेज दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खूंटी जिले के बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) अल्ताफ खान ने बताया कि यह बच्चा अडकी प्रखंड के कुल पोटेड गांव का रहने वाला है। बच्चे के माता-पिता ने उसे छोड़ दिया है। खान ने कहा, ‘‘हम बच्चे के संबंध में एक सामाजिक जांच रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, उसकी मां ने गरीबी के कारण उसे और उसके पिता को छोड़ दिया। बच्चे के पिता ने भी कुछ हफ्तों पहले किसी अन्य राज्य में काम पर जाने के लिए उसे छोड़ दिया।'' पिता के जाने के बाद से बच्चा गांव में भटकता रहता था और भोजन के लिए दूसरों पर निर्भर था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘बोहोंडा पंचायत के मुखिया ने बच्चे पर दया करके उसे कुछ दिनों के लिए अपने पास रख लिया, लेकिन बच्चा कुछ कारणों से घर छोड़कर चला गया और ट्रेन से खूंटी शहर पहुंच गया।" लोगों ने खूंटी की सड़कों पर बच्चे के भटकने की सूचना पुलिस को दी। खान ने कहा, ‘‘पुलिस ने बच्चे को बचाकर उसे कुछ दिनों के लिये पुलिस थाने में रखा और हमें इसकी जानकारी दी। हमने उसे यहां के बाल गृह में रखने की व्यवस्था की।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static