डॉ. इरफान अंसारी 22 जुलाई को 217 चिकित्सकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, बोले- डॉक्टरों की कमी दूर करना मेरी प्राथमिकता

Saturday, Jul 12, 2025-11:11 AM (IST)

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी 22 जुलाई को 217 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपेगे। राज्य गठन के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी चिकित्सा नियुक्ति है।

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मैं स्वयं एक डॉक्टर हूं, मुझे सिस्टम की हर कमजोरी और जरूरत का ज्ञान है। डॉक्टरों की कमी दूर करना मेरी प्राथमिकता है। झारखंड के हर जिले में अब पर्याप्त विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज घर के पास ही उपलब्ध हो सकेगा और उन्हें बाहर रेफर करने की जरूरत न पड़े। मंत्री ने कहा कि कई बार डॉक्टर दूर-दराज के क्षेत्रों में पोस्टिंग से बचते हैं क्योंकि वेतन और सुरक्षा की चिंता रहती है, लेकिन मैंने सिस्टम को बदला है। डॉक्टरों से उनकी इच्छानुसार स्थान चयन कराया गया है और उन्हें सम्मानजनक वेतन व पूरी सुरक्षा की गारंटी दी गई है। संथाल परगना जैसे पिछड़े क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए अधिक संख्या में डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। साथ ही जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी पर्याप्त विशेषज्ञों की बहाली की गई है, जिससे आने वाले दिनों में इसका असर सीधे जनता की सेहत पर दिखेगा।

डॉ. अंसारी ने कहा कि मेरे नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने जो परिवर्तन की गति पकड़ी है, वह थमने वाली नहीं है। अब जब एक डॉक्टर विभाग से जुड़ता है, तो पूरा सिस्टम बदलता है यह सिफर् नियुक्ति नहीं, एक नई शुरुआत है। जब तक पूरी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर देता, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। यह जनता से किया गया मेरा वादा है। यह सिर्फ नियुक्ति नहीं, बल्कि भरोसे की वापसी है। यह बदलाव की शुरुआत है जो अब थमेगा नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static