नमक-रोटी खा लेंगे, माड़-भात में गुजारा कर लेंगे लेकिन भाजपा की गुलामी नहीं करेंगे: डॉ. इरफान अंसारी

Tuesday, Jul 01, 2025-03:37 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड सरकार क स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) ने आज कहा कि भाजपा (BJP) आदिवासी वोटों को तोड़कर हमारे समाज को कमजोर करना चाहती है। 

डॉ. अंसारी ने कहा कि मैं तमाम युवा आदिवासियों से आग्रह करता हूं कि उनके चालाक, शैतानी दिमाग को पहचानिए और सतर्क रहिए। ये वही भाजपा है, जो आरएसएस के इशारे पर चलकर आदिवासी अस्मिता को कुचलना चाहती है। लालच, झूठे वादे और जातीय नफरत इनके हथियार हैं। याद करिए वो 18 साल जब झारखंड को रघुवर दास और भाजपा ने बर्बादी की आग में झोंक दिया था। 

डॉ. अंसारी ने कहा कि हम नमक-रोटी खा लेंगे, माड़-भात में गुज़ारा कर लेंगे, जरूरत पड़ी तो भूखे भी रह लेंगे लेकिन भाजपा जैसे दलालों के सामने कभी झुकेंगे नहीं, कभी हाथ नहीं फैलाएंगे।आदिवासी स्वाभिमान बिकाऊ नहीं है, लड़ाकू है और हम लड़ेंगे, हर हाल में लड़ेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static