इरफान अंसारी ने मंत्री हफीजुल का जाना हालचाल, की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Sunday, Jul 06, 2025-05:24 PM (IST)

रांची: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने हरियाणा के गुड़गांव स्थित मेदांता - द मेडिसिटी अस्पताल जाकर डॉक्टरों से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

डॉ. अंसारी ने कहा कि अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नरेश त्रेहन ने बताया कि हफीजुल अंसारी का का हृदय का ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है और आने वाले 3 से 4 दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। किसी तरह के संक्रमण से बचाव के लिए आगंतुकों को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसलिए वह हाफिजुल अंसारी से मुलाकात नहीं कर पाए।

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने उम्मीद जताई कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे और मंत्रालय का कामकाज फिर से शुरू कर देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static