मंत्री हफीजुल हसन को Ranchi से एयर एंबुलेंस के जरिए भेजा गया गुरुग्राम, विधानसभा सत्र के अंतिम दिन बिगड़ी थी तबीयत

Saturday, Aug 30, 2025-10:21 AM (IST)

रांची: झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन को बीते शुक्रवार एयर एंबुलेंस के जरिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल भेजा गया। इससे पहले गुरुवार को विधानसभा सत्र के अंतिम दिन उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और सांस लेने में परेशानी के बाद उन्हें तत्काल रांची के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

पारस हॉस्पिटल के हेड डॉ. नीतीश के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री हसन को मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया। उन्होंने बताया कि पारस में इलाज ठीक से चल रहा था, लेकिन चूंकि हफीजुल हसन की हार्ट बायपास सर्जरी कुछ महीने पहले जून में मेदांता में ही हुई थी, इसलिए परिवार ने आगे के इलाज के लिए उन्हें वहीं भेजना बेहतर समझा।

डाॅक्टर के अनुसार हफीजुल हसन को फेफड़ों में संक्रमण है, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। गंभीर हालत में अस्पताल लाए जाने के बावजूद दवाओं के जरिए उनकी स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static