आज फिर से शुरू हो रहा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, पेश किया जायेगा अनुपूरक बजट

Friday, Aug 22, 2025-10:54 AM (IST)

रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होगा और 28 अगस्त तक चलेगा। विधानसभा में पक्ष विपक्ष के बीच हंगामे होने के आसार हैं। विपक्ष‎ सूर्या हांसदा समेत ‎कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सत्र के पहले कार्यदिवस के दौरान सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा। इसके बाद शोक प्रकट होगा। वहीं, इस बार सत्र के दौरान कुल चार बैठकें होगी। 23 अगस्त को शनिवार और 24 अगस्त को रविवार होने के कारण इन दोनों दिनों में बैठक नहीं होगी। इसके अलावा 27 अगस्त को भी अवकाश होगा। 25 अगस्त को प्रश्नकाल होगा तथा प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा की जाएगी। 26 अगस्त को प्रश्नकाल होगा एवं राजकीय विधेयक पेश किया जाएगा जाएंगे। 28 अगस्त को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक अन्य राजकीय कार्य होगा और गैर सरकारी संकल्प भी लिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र पहले 1 अगस्त से 7 अगस्त तक निर्धारित था और इसका शुभारंभ 1 अगस्त को हुआ भी था, लेकिन 4 अगस्त को दिशोम गुरु और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के कारण सत्र को तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static